UP Board 10th 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से इस बार बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक कराई गई थीं। कुल मिलाकर 14 दिनों तक चली इन परीक्षाओं में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के लगभग 55 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से करीब 51.37 लाख छात्र-छात्राएं वास्तव में परीक्षा में शामिल हुए। अब जब परीक्षा पूरी हो चुकी है, तो सभी की नजरें सिर्फ एक ही चीज़ पर टिकी हैं—रिजल्ट।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक करवाया गया। इसके बाद 2 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया। बोर्ड सचिव भगवती सिंह के मुताबिक कॉपियों की जांच के बाद टॉपर छात्रों के वेरिफिकेशन एवं परीक्षाफल वेबसाइट पर अपलोड करने में 15 दिनों का समय लगने वाला है। ऐसे में अनुमान है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल 2025 के बीच जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से आधिकारिक डेट का एलान अभी तक नहीं किया गया है।
दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ होगा जारी
आपको बता दें कि पिछले वर्षों में भी यूपी बोर्ड की ओर से 10th एवं 12th क्लास का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाता रहा है। इस बार भी बोर्ड दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। UP Board 10th 12th Result 2025 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जायेगा। इसके अलावा रिजल्ट का लिंक अन्य दो वेबसाइट upresults.nic.in एवं result.upmsp.edu.in पर एक्टिव किया जायेगा।
नतीजे चेक करने की स्टेप्स
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट (10th या 12th) चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
